भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग के बादशाह और आईपीएल मे चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रमुख गेंदबाजो मे से एक दीपक चाहर ने हाल ही मे एक साक्षात्कार मे चेन्नई सुपरकिंग्स के आलावा उस आईपीएल टीम का नाम बताया जिसके लिये वह आईपीएल मे खेलना चाहते है।
आईपीएल मेगा ऑक्सन मे बहुत सी टीमों ने दीपक चाहर मे दिलचस्पी दिखाई। चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइसर्स हैदराबाद ने दीपक के लिये बोली लगाई थी। लेकिन इस बीड को 14 करोड़ मे जीतकर चाहर को चेन्नई ने अपनी टीम मे शामिल किया।
हाल ही मे एक यूट्यूब चैनेल स्पोर्ट्स यारी को दिये साक्षात्कार मे दीपक चाहर ने उस टीम का नाम बताया जिसके लिये वह आईपीएल मे खेलना चाहते। दीपक चाहर ने बताया की वह राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलना चाहते है।
दीपक चाहर ने कहा की “अगर चेन्नई सुपर किंग्स मुझे आईपीएल मेगा ऑक्सन मे खरीदने मे सफल नही होती तो मै राजस्थान रॉयल्स के लिये आईपीएल खेलना पसंद करता। क्योकि मैंने अपने डोमेस्टीक क्रिकेट की शुरुआत राजस्थान के लिये खेलते हुए ही की थी और वहाँ के बहुत से लोग मुझे अच्छे से जानते।”
दीपक गेंदबाज़ी के साथ नीचले क्रम मे अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। दीपक ने बहुत बार अपनी बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को मैच जीतने मे मदद की जिस कारण बहुत सी टीमों ने उनमे दिलचस्पी दिखाई। साथ ही बात करे तो चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवास्न ने 2018 मे दीपक चाहर को कहा था की तुम हमेशा येल्लो जर्सी अर्थात् चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये ही खेलोगे।
