टी20 विश्वकप अब कुछ ही महीनों मे शुरू होने जा रहा है और सारी टीमे जमकर इसकी तैयारी कर रही है। भारतीय टीम भी इसको ध्यान मे रख कर अपना खेल खेल रही है और सभी खिलाड़ियों को देख रही है कि कौन सा खिलाड़ी उस स्क्वाड मे अपनी जगह बना पाएगा।
टी20 विश्वकप से पहले एशिया कप होना है और इसी कारण इस बार एशिया कप टी20 फॉरमेट मे खेला जाएगा जोकि 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत 8 अगस्त को इस टूर्नमेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा करेगी।
ये उम्मीद लगाई जा रही है कि जो स्क्वाड एशिया कप के लिए चुनी जाएगी वही स्क्वाड वर्ल्ड कप मे भी जाएगी। इस एशिया कप मे भारत के उपकप्तान के एल राहुल भी वापसी करेंगे और उन्ही के साथ तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर भी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे होंगे।
वो चोटिल होने से पहले टी20 बौलिंग अटैक का अहम हिस्सा हुआ करते थे और बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि वो चोट के कारण बाहर हुए थे और उस से पहले उनका प्रदर्शन कमाल का था और इसी कारण उन्हें एक फेयर मौका मिलना ही चाहिए। उन्होंने आगे बोला कि ऐसे भी हमे भुवनेश्वर जैसा बैकअप चाहिए था और चाहर के पास भी खेलते खेलते रिदम आ जाएगी।