भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1–0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दीपक चाहर ने जिन्हे मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
दीपक चाहर जो की लगभग 6 महीने बाद इंजरी से रिकवर होकर टीम में वापसी कर रहे ने वापसी के पहले ही मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। दीपक चाहर ने अपने स्पेल में डाले सिर्फ 7 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर ही 3 विकेट निकाल लिए।
उनके इस प्रदर्शन के बाद जब उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तब उनसे यह सवाल पूछा गया की क्या उनके इस प्रदर्शन ने टी 20 विश्वकप के लिए उनके रास्ते खोल दिए है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा की “मैं यह नहीं कह सकता की मैं टी 20 विश्वकप के लिए चुना जाऊंगा या नही। यह सब मेरे हाथ में नहीं है।”
इसके बाद उन्होंने कहा की “मैंने मेरे कौशल में बहुत अच्छा सुधार किया है। मैने जहा पर छोड़ा था वही से शुरुआत कर दी है।मैने आज अच्छी गेंदबाजी की जो की यह सिद्ध करती है की मेरी फिटनेस अच्छी है।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में दीपक चाहर कैसा प्रदर्शन कर पाते है और क्या वह टी 20 विश्वकप में चुने जाएंगे या नही।
