इस बार के आईपीएल सीज़न की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतनी अच्छी नहीं रही जितनी फैन्स को उनसे उम्मीद थी। अब इसके पीछे की वजह यदि हम ढूंढने जाएं तो वो कई सारी हो सकती हैं। फाफ डुप्लेसिस जैसे मैच जिताऊ ओपनर तथा एक बेहतरीन फील्डर का टीम से चले जाना या शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर का इस साल टीम में ना होना, आपको इस तरह की कई वजहें मिल जाएंगी लेकिन चेन्नई के बुरे प्रदर्शन की एक वजह इस साल दीपक चाहर का टीम के साथ ना होना भी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से खेलते वक़्त उन्हें बैक में समस्या आ गयी थी और इस चोट के वजह से वह आईपीएल से भी दूर रहे लेकिन डॉक्टरों के अनुसार इस चोट से उबरने के लिए दीपक को थोड़ा ज्यादा वक़्त देना होगा जिसकी वजह से उन्हें इस आईपीएल सीज़न से बाहर होना पड़ा।
अब दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने सभी फैन्स से इस साल न खेल पाने के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वह हमेशा की तरह और ज्यादा मजबूती से मैदान पर वापसी करेंगे।
— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) April 15, 2022
बता दें कि दीपक चाहर कई मैचों में पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान विपक्षी टीम के ओपनर्स और कभी-कभी तो तीसरे नंबर पर आने वाले बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाने में माहिर हैं और चेन्नई की गेंदबाजी को बेहतर रखने में इनका खूब योगदान रहा है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी से भी टीम को फ़ायदा पहुँचाने से पीछे नहीं हटते हैं।
