आईपीएल 2022 से पूर्व आयोजीत मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर चेन्नई के इतिहास के मेगा ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिनको उन्होंने 14 करोड़ में खरीदा था और इसके साथ वो इस ऑक्शन के दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
दीपक पीछले कुछ समय से गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे हैं हलाकि वो जब टीम में आये थे तब वो सिर्फ अपनी गेंदबजी के लिए जाने जाते थे। इसके बाद उन्होंने खुद को बल्लेबाज के रूप में भी साबित किया और बल्ले से टीम के लिए महतवपूर्ण पारीया भी खेली जिससे उन्होंने अपने दम पर टीम को मैच जीताये। उन्होंने 7 ओडीआई मैचो में 2 अर्ध शतक जड़े हैं और उनका औसत भी 59.69 का है जो की काफी अच्छा हैं।
चाहर की इस सफलता के पीछे इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ हैं। धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी तब वो अपनी फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही थे। चाहर ने स्पोर्ट्स यारी के साथ इंटरव्यू में बताया की जब उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया तब हम सब साथ बैठे हुए थे और उन्होंने मुझसे मेरी बैटिंग के बारे में बात की।
उन्होंने बताया की माही भाई ने मुझसे कहा की मैंने अबतक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं लेकिन अभी तक बल्ले से मैने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखाया हैं। उन्होंने कहा की मुझे अपनी बल्लेबजी पर और ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे बताया की वो पहले अपनी बैटिंग पर बहुत ध्यान देते थे और वो उस समय बल्लेबाज़ी के चरम पर थे वो अपने शुरू के दिनों से ही बल्लेबाज़ी करते आ रहे हैं और कहा की वो बैटिंग पर ही जायदा ध्यान देते थे क्योकि गेन्दबाज़ी करने की संख्या निर्धारित होती थी की शारीर पर जायदा जोड़ न पड़े |
दीपक आगे चल के एक अच्छे ऑल राउंडर बन सकते हैं और उनकी श्रीलंका के खिलाफ वो मैच विन्निंग पारी कौन भूल सकता हैं। उसके बाद भी वो लगातार बल्ले से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं और इसी कारण वो एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं।
