क्रिकेट दुनिया की सबसे प्रसिद्ध खेलो मे से एक है और इस खेल को खेल रहे खिलाड़ियों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लगातर अच्छा खेलने के लिए आपको फिट रहना होता है और इसी चक्कर मे उनकी खुद की लाइफ पीछे छूट जाती है और वो खुद की जिंदगी पर ज्यादा समय नहीं दे पाते है।
क्रिकेटर की भी अपनी खुद की जिंदगी होती है जिसमे उनके दोस्त, घर बाले और प्यार करने बाले भी होते है और कई ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को सभी के सामने ही शादी के लिए प्रोपोज़ किया हो। दीपक चाहर भी उन्ही खिलाड़ियों मे से एक है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को पिछले साल ही आईपीएल के मैच के दौरान घुटनो के बल बैठ कर शादी के लिए प्रोपोज़ किया था।
ये बात पिछले साल की आईपीएल की है जब चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा था और वो मैच लीग स्टेज का अंतिम मुकाबलो मे से एक था। मैच खत्म होने के बाद चहर स्टैंडस की तरफ गए जहाँ पर उनकी गर्लफ्रेंड बैठी हुई थी और वो वहा पर गए और पीछे से अचानक घुटनो पर बैठ कर उनको शादी के लिए प्रोपोज़ किया जिसे जया मना नही कर पाई क्यूंकि वो तीन साल से ही साथ मे है।
जया दिल्ली की रहने बाली है और वो वो सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है जो कि काफी शो मे आते रहते है जैसे कि बिग बॉस। इस जोड़ी को मालती चाहर ने मिलवाया था क्यूंकि वो बॉलीवुड के साथ जुड़ी हुई है और ऐसे स्टार्स से उनका मिलना जुलना होते रहता है। अब ये खबर आ रही है कि दोनों की शादी तय होगयी है और दोनो 1 जून को आगरा मे शादी कर रहे है। इस घोषणा के बाद ये खबर बहुत वायरल हो रही है और शादी का कार्ड भी जारी करदिया गया है।
