भारत और आयरलैंड के बीच चल रहा दूसरा और अंतिम टी20 मैच अभी खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में आज ईशान किशन बिना कोई चमत्कार दिखाए हुए आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये दीपक हूडा ने आज संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की पार्टनरशिप की। ऐसा करके इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम मौजूद था। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध 165 रनों की पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए की थी।
इसके अलावा दीपक हूडा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने मात्र 55 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से यह सेंचुरी पूरी की। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में यह दीपक हूडा का पहला शतक है। इन सब के अलावा दीपक हूडा मात्र चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में शतक जड़ा है।
उनके अलावा यह कारनामा रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना कर चुके हैं। दूसरी ओर संजू सैमसन को आज भारतीय टीम के लिए ओपेनिग करने का मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और मात्र 42 गेंदों में 77 रनों की तेज पारी खेली।
