इस आईपीएल लख़नऊ सुपर जाइंट्स की ओर से एक साथ खेल रहे दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम के लिए भी कभी एक साथ ही खेला करते थे जहां दीपक हूडा उस टीम के उपकप्तान थे तो क्रुणाल पांड्या टीम के कप्तान, पिछले साल जब सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी चल रही थी और बड़ौदा का मुकाबला उत्तराखंड की टीम से होने वाला था उससे कुछ समय पहले क्रुणाल और दीपक का झगड़ा हो गया था और यह खबर आग की तरह फैल गयी थी।
बाद में दीपक हूडा ने क्रुणाल पर यह आरोप लगाया कि वे टीम के बाकि खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं, बाद में मामला धीरे-धीरे शांत हुआ और अब दोनों ऑलराउंडर एक साथ लखनऊ की टीम के लिए कप्तान के.एल राहुल के नेतृत्व में खेल रहे हैं, लखनऊ ने इस साल हुए मेगा ऑक्शन्स में क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपए और हूडा को 5.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा।
दीपक हूडा से जब पूछा गया कि क्रुणाल से हुए झगड़े के बाद अब उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करने में उन्हें कैसा लग रहा है तब उन्होंने क्रुणाल को अपना भाई बताते हुए कहा कि “भाइयों में तो झगड़ा होता ही रहता है”।
बता दें कि लखनऊ की टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है और अभी वो अंकतालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं, आज उनका मुकाबला डेल्ही डेल्ही कैपिटल्स के साथ होना है।
