क्रिकेट खबर

दीपक हुडा ने सिर्फ 4 पारियों में कर डाला अद्भुत कारनामा; वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल को इस रिकॉर्ड में पछाड़ा

दीपक हुडा

दीपक हुडा, भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है। दीपक हुडा ने इंग्लैड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बेहतरीन और आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के लिए अपनी महत्वता सिद्ध की।

दीपक हुडा ने इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में 33 रन बना डाले। दीपक हुडा ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उनकी स्ट्राइक रेट 194 के लगभग थी।

दीपक हुडा ने अपनी सिर्फ 4 टी 20 इंटरनेशनल पारियों में बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है। दीपक ने अपनी पिछली चार पारियों में क्रमश: 16 गेंदों में 21, 29 गेंदों में नाबाद 47, 57 गेंदों में 104 और 17 गेंदों में 33 रन बनाए है। इस प्रकार उन्होंने अबतक कुल 205 रन जड़ दिए है।

इस बेहतरीन प्रदर्शन से वह भारत के लिए खेली गई किसी भी खिलाड़ी द्वारा प्रथम 4 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गए है। दीपक के 205 रनों बाद सर्वाधिक रन केएल राहुल 179 रन है। इस सूची में अन्य खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव और वीरेंद्र सहवाग है जिनके नाम क्रमश: 150 और 147 रन है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top