क्रिकेट खबर

“कैच ऑफ द मैच” भारतीय महिला टीम ने फील्डिंग में दिखाया पूर्ण समर्पण; राधा यादव के बाद दीप्ति शर्मा ने एक हाथ से लपका ऐसा कैच; वीडियो देख हो जाओगे हैरान

दीप्ति शर्मा

बर्मिंगम में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मुकाबला है और अगर इस मुकाबले में भारत जीत दर्ज कर लेती है तो भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचेगी।

इस मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा अपने खेल के प्रति सम्पूर्ण समर्पण देखने को मिल रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की। भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों ने इस मुकाबले में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को सिर्फ 161 रनों पर रोक दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी जहा नही चल पा रही थी वहा भारतीय फील्डर्स बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख अपनी ओर बदलने में लगे हुए थे। रेणुका सिंह ने भारत को एक जल्दी विकेट दिला दिया लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साझेदारी बनाते रहे और मैच में भारत दबाव की स्थिति में आ गया।

लेकिन इसके बाद राधा यादव ने पहले एक रन आउट और उसके बाद एक शानदार कैच पकड़कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बैटर बेथ मोनी संभलकर खेल रही थी और अपना विकेट नही दे रही थी। अंत में स्नेहा राणा की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए हवा में एक हाथ से कैच लपका और बेथ मोनी की इस पारी का अंत किया।

बेथ मूनी ने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत भी एक शानदार कैच के साथ ही हुआ। दीप्ति शर्मा के इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top