भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच अभी 3 मैचो की टी20 श्रृंखला और तीन मैचों की ओडीआई श्रृंखला खेली जानी थी जिसमे इंग्लैंड की टीम ने 2-1 से पहले ही टी20 श्रृंखला अपने नाम कर ली मगर भारतीय टीम ने ओडीआई श्रृंखला में कमाल की वापसी की है।
भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले दोनो को जीत कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया था जहाँ पहले मैच में चेज़ करते हुए मंदाना ने मैच जिताऊ पारी खेली थी वही दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के कारण भारत ने मैच जीता था।
दूसरे मैच में जीत के साथ भरतीय महिला टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती थी और ये सभी फैन के लिए एक काफी बड़ा लम्हा था वही भारतीय टीम की सबसे बड़ी तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी का भी ये आखरी मुकाबला था और इसके बाद वो रिटायर हो हो जाएगी। उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 355 विकेट है।
आज दोनो ही टीमो के बीच इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 170 रनो का लक्ष्य दिया था। इसके बाद लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजो को बांध कर रखा।
इसी कारण ये मैच काफी करीबी हो गया था और इंग्लैंड ने भी काफी ज्यादा विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड की टीम एक समय पर 118 पर 9 विकेट खो चुकी थी लेकिन शार्लेट डीन में इंग्लैंड की उम्मीदे को ज़िंदा रखा हुआ था और मैच को करीब लेकर जा रही थी लेकिन जब 16 रन बचे तब दीप्ति शर्मा गेंदबाज़ी कर रही थी और डीन नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर क्रीज़ से बाहर खड़ी थी और दीप्ति ने उन्हें आउट कर दिया।
इसके साथ भारत ने ये मैच जीत लिया लेकिन मैच देखने आए दर्शक इसकी आलोचना कर रहे थे क्यूंकि इसे खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।
Stay in the crease Rules are Rules.
— AKASH (@im_akash196) September 24, 2022
Deepti Sharma 🔥
Gore Bahut Rone Wale Hai 🤣🤣 #ENGvIND pic.twitter.com/EimxtBMG5Q