कल जहाँ पूरी दुनिया भारत और पाकिस्तान के मैच में व्यस्त थी जोकि एशिया कप में दुब्बी के मैदान पर खेला गया था वही उसी दिन नए शुरू हुए सिक्सटी टूर्नामेंट का भी फाइनल खेला गया था जिसमे त्रिनबगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स और नेविस का सामना हुआ था और सेंट किट्स और नेविस ने एक काफी रोमांचक मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते हुए त्रिनबगो नाइट राइडर्स को 7 विकेटो से मात देकर विजेता बन गए।
सेंट किट्स और नेविस के कप्तान इविन लुईस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और टिकेआर के लिए शुरुआत अच्छी नही रही जहाँ पहले ही दोनों ओवर में टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज़ गवा दिए। इसके बाद आंद्रे रसल ने थोड़ी देर तक पारी को संभाला और 13 गेंदों में 22 रन भी बनाए और टीम सीफर्ट के साथ 44 रनो की साझेधारी भी की। हालाँकि उनकी किस्मत ठीक नहीं थी और वो रन आउट होगए।
इसके बाद भी सीफेर्ट ने पारी को संभाला और 25 गेंदों में 37 रनो की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 84 रनो तक ले गए। जवाब में उतरी सेंट किट्स और नेविस की टीम ने अच्छी शुरुआत की जहाँ उनके कप्तान इविन लुईस ताबरतोड़ 26 गेंदों में 32 रन मारे। इसी कारन टीम 10वे ओवर के चौथे गेंद पर जाकर मैच जीत गयी।
DJ Bravo openly trolling TKR – calling them "chokers" after Patriots defeated TKR in the finals of The Sixty tournament 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/jhFtbBzZ6H
— Robin (@robin_rounder) August 29, 2022
हालांकि फाइनल के बाद ब्रावो का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो त्रिनबगो नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को मजाकिया अंदाज़ में चोकर बोलते हुए नज़र आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ब्रावो भी काफी लम्बे समय के लिए त्रिनबगो नाइट राइडर्स के टीम का हिस्सा हुआ करते हुए और उन्होंने सीपिएल में उनके लिए काफी मुकाबले खेले है।
