ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने पिछले कुछ वक़्त में काफी क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह शानदार खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही अपनी टीम को योगदान देने में सक्षम है और इनकी यही खूबी इन्हें विशेष बनाती है।
अगले महीने आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है जहाँ सभी टीमें कैमरून ग्रीन के पीछे पड़ने वाली हैं। इसी विषय पर बात करते हुए डेल्ही कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी यह संकेत दिया है कि उनकी टीम कैमरून ग्रीन पर बोली लगाती नजर आएगी।
Ricky Ponting is interested in signing Cameron Green for IPL. 😅
— Cricket.com (@weRcricket) November 30, 2022
📽️: @7Cricket pic.twitter.com/curTaiiAz7
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान रिकी पोंटिंग ने इस बात का जिक्र किया। उनके साथी कमेंटेटर ने तो मज़ाक मजाक में यह तक कह दिया कि कैमरून ग्रीन को डेल्ही कैपिटल्स में शामिल करने के लिए रिकी पोंटिंग को अपनी टीम के 15 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।
आपको बताते चलें कि कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के ही हैं और रिकी पोंटिंग भी इस देश के लिए काफी साल खेल चुके हैं तो उन्हें इस बात का अंदाजा बाकियों से बेहतर है कि कैमरून ग्रीन आईपीएल में उनके कितने काम आ सकते हैं।
अब अगले महीने ही इस बात का फैसला हो पाएगा कि कैमरून ग्रीन को कौन सी टीम अपने खेमे में शामिल कर पाने में कामयाब रहती है। डेल्ही कैपिटल्स के लिए यह कार्य आसान तो बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि बाकी टीमें भी अभी से ग्रीन पर नजरें जमाए बैठी हैं।
