रिकी पॉन्टिंग दुनिया के जाने माने खिलाड़ियों मे से एक है और उनकी बल्लेबाज़ी के तो सभी फैन है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 375 ओडीआई मुकाबले खेले है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड माना जाता है। उन्होंने टेस्ट मे कुल 13378 रन बनाए है वही ओडीआई मे उनके नाम कुल 13704 रन है।
उन्हें इस खेल की काफी समझ है और इसी कारण उन्होंने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी भी करी है। उन्हें सबसे सफल कप्तानो मे से एक माना जाता है क्यूंकि उनकी कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया ने 2 वर्ल्ड कप जीते है और ऐसा कारनामा बहुत कम लोगो ने किया है।
पॉन्टिंग तो बहुत पहले ही रिटायर होगए है मगर उन्होंने क्रिकेट को नही छोड़ा है और वो किसी न किसी तरीके से क्रिकेट से जुड़े रहते है चाहे वो कमेंट्री हो या कोचिंग। वो समय समय पर कमेंट्री भी करते है तो वो दिल्ली कैपिटल्स के कोच भी है। उनके कोचिंग मे दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और एक बार फाइनल तक भी गयी है और कई बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी किया है।
वो बीबीएल में कमेंट्री करते है हालांकि उन्हें होबार्ट की टीम का हेड ऑफ स्ट्रेटेजी बनाया गया है और वो होबार्ट की टीम मे कोच को चुनने का काम और फ्रैंचाइज़ी के लिए राणिनीति बनाने का काम करेंगे। ये एक पार्ट टाइम काम है जिसमे वो होबार्ट की टीम को थोड़ी मदद दिया करेंगे और इसी के साथ वो बीबीएल में कमेंट्री भी करेंगे और आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते हुए भी नज़र आएंगे।
