इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार 10 अप्रैल को होने वाले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल और टेबल में टॉप पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आपस में भिड़ी। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जहा लगभग हर बल्लेबाज ने अपने बल्ले से रन बरसाए। दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरआत की और पहले विकेट के लिए 93 रनो की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ ने 51 तो डेविड वार्नर ने 61 रनो की पारी खेली।
इसी क्रम में ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 अक्सर पटेल ने 14 गेंदों में 21 और शार्दूल ठाकुर ने 11 गेंदों में 29 रनो की आतिशी पारी खेली जिसकी सहायता से दिल्ली की टीम ने कोलकाता के सामने 5 विकेट खोकर 216 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग का अलग रूप देखने को मिला जब वह मैच के दौरान एक गलत निर्णय पर अंपायर से बहस करते नजर आए।
दरअसल मैच के 19वे ओवर में उमेश यादव शार्दूल ठाकुर को गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शार्दूल को एक वाइड यॉर्कर डाली जो उन्होंने वाइड बॉल होने पर एक अतिरिक्त रन मिलने की आस में छोड़ दी लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इसे वाइड बॉल नहीं दिया जिस फैसले से शार्दूल ठाकुर भी थोड़े हैरान हुए।
#RickyPonting fighting with umpire pic.twitter.com/3jPYobJZAe
— Raj (@Raj93465898) April 10, 2022
दिल्ली के कोच इस फैसले से नाखुश दिखे और मैदान के बाहर खड़े एक अंपायर से इस फैसले को लेकर बहस करते हुए नजर आए और अपनी नाराज़गी दर्ज की। आईपीएल में कुछ मुकाबलों में अंपायरिंग मे कामिया देखने को मिल रही जहा कुछ गलत फैसले लिए जा रहे जो विवाद का कारण बन रहे।
