सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने मात्र 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेल कर सनसनी मचा दी है। इस मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम मात्र 116 रन ही बना पाई। अंततः कर्नाटक ने 99 रन से यह मुकाबला जीत लिया। आपको बता दें कि आज देवदत्त पडिक्कल ने जिस तरह की पारी खेली है वह वाकई में अद्भुत थी। उन्होंने 200 के स्ट्राईक रेट के साथ बल्लेबाजी की।
उनके 124 रनों की पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस बल्लेबाज ने आईपीएल में भी कई दफा यह दर्शाया है कि वह एक अलग ही स्तर के बल्लेबाज हैं। अगर वह इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जल्द ही वह भारतीय टीम के स्थाई सदस्य होंगे।
इसके अलावा इस मैच में कर्नाटक की ओर से मनीष पांडे ने भी कमाल का अर्धशतक जमाया है। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रनो की पारी खेली जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल थे। देखना होगा कि आने वाले समय में कर्नाटक की टीम अपने इस प्रदर्शन को बनाए रख पाती है या नहीं।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी भाग लेते नजर आ रहे हैं जो कि आने वाले समय में भारतीय टीम को अपने दम पर आगे ले जाते हुए दिखेंगे। इनमें से कई खिलाड़ी भारतीय टीम के काफी ज्यादा काम आने वाले हैं।
