आज सुपर संडे में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामान उनके होमग्राउंड चेपौक में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बना डाले।
इस स्कोर तक पहुंचने में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है तो वह है डेवन कन्वे। डेवन कन्वे जो की इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में है ने आईपीएल 2023 का पांचवा अर्धशतक जड़कर अपनी काबिलियत बता डाली।
डेवन कन्वे ने आज के मुकाबले में 52 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन बना डाले। उनकी इस पारी को बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक मजबूत स्थिति में आ खड़ी हुई है। हालांकि फैंस को यह उम्मीद थी की वह अपना शतक जरूर पूरा कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
उनकी इस पारी की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जमकर तारीफ भी की। वही कन्वे के अलावा ऋतुराज ने 37, दुबे ने 28 रन की महत्त्वपूर्ण पारियां खेली। लेकिन अंत में फैंस को असली मजा तब आया जब धोनी ने मैच की अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़ मैच को फिनिश किया। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
