आईपीएल 2023 का 14वा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है जहाँ ये मुकाबला कुछ मज़े दार नही हो रहा क्यूंकि ये धीमी पिच है जहाँ कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है। इस मैच में गेंदबाजों ने पुरे तरीके से डोमिनेट किया है।
पंजाब किंग्स की टीम अपने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर मात्र 143 रन ही बना पाई है और बल्लेबाज़ आज कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पंजाब किंग्स की शरूआत काफी खराब रही जहाँ उन्होंने लगातार विकेट गवाए और इसी कारण उनपर काफी ज्यादा दबाब आ गया और वो एक काफी खराब फिनिश के तरफ बढ़ रहे है।
हालाँकि पंजाब किंग्स के तरफ से इस मैच में उनके कप्तान शिखर धवन ने अकेले ही लड़ाई की है जहाँ उन्होंने आज अपने कैरियर की संगर्षपूर्ण पारी खेली और उन्होंने अकेले ही पंजाब किंग्स की पारी को आगे लेकर गए। उन्होंने इस मैच में 99 रनों की अहम पारी खेली है और इतने रन तक पहुँचने के लिए उन्होंने मात्र 66 गेंदों में जड़ दिया। उनकी इस पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और सभी लोग उनके बारे में ही बात कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शिखर धवन की पारी के आलावा बाकी बल्लेबाज़ मात्र 28 ही रन बना पाए और कोई भी बल्लेबाज़ उनके समर्थन में खडा नही हुआ। हालाँकि उन्होंने युवा गेंदबाज़ मोहित राठी के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए काफी अहम साझेदारी की। दोनों ने इस विकेट के लिए 31 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी की।
