पिछले कुछ दिनों में संजू सैमसन और ऋषभ पन्त खूब चर्चा में रहे हैं। इन चर्चाओं के पीछे कई ठोस कारण भी हैं। एक तरफ संजू सैमसन हैं जिनके आंकड़े भी अच्छे हैं और उनमें काबिलियत भी कूट-कूट कर भरी पड़ी है लेकिन फिर भी उन्हें ड्रॉप कर दिया जा रहा।
दूसरी तरफ ऋषभ पन्त हैं जिनमें काबिलियत तो है लेकिन वे पिछले कई मैचों से कोई ढंग का योगदान देने में असफल रहे हैं। उन्हें हाल फिलहाल में जितने मौके नाकामयाब होने के बाद भी दिए गए हैं उतने मौके आजतक शायद ही किसी अन्य खिलाड़ी को मिले हों।
यही वजह है कि फैन्स लगातार कप्तान और बीसीसीआई को निशाना बना रहे। न्यूजीलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज में भारत के कप्तान शिखर धवन ने इस बारे में बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों सैमसन की जगह पन्त को मौके दिए गए।
शिखर धवन का कहना है कि “संजू को अब तक जितने भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने बहुत अच्छा किया है लेकिन कभी कभी आपको इन्तजार करना पड़ता है। हम ऋषभ पन्त की काबिलियत से परिचित हैं और जानते हैं कि वह एक मैच विनर है इसलिए उन्हें बैक करने की जरुरत है”।
वैसे आपको यह भी बता दें कि शिखर धवन के इस बयान से फैन्स पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। अब देखना होगा कि आखिर कितने दिनों तक टीम ऐसे ही ऋषभ पन्त को बैक करती रहेगी और संजू सैमसन को कब तक यूँ ही इन्तजार करना होगा।
