इंडियन प्रीमियर लीग के आधे से अधिक मुकाबले पूर्ण हो गए है और प्लेऑफ की स्थिति अभी भी कुछ साफ नहीं दिख रही। वही दूसरी और हर दिन बहुत से रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। इसी क्रम में इस लीग की टॉप टीम मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन सा है वही दूसरी और चेन्नई अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रयास कर रही।
चेन्नई की टीम ने कुछ दिनों पहले ही एक बड़ा फैसला लेते हुए रविन्द्र जडेजा जिनको इस सीजन से पूर्व महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर कप्तानी दी गई के द्वारा कप्तानी पद छोड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी को पुनः कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया। कप्तानी मिलने के बाद से ही चेन्नई की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने लगी और हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अच्छी जीत दर्ज की।
लेकिन इस सीजन के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में बड़ा सवाल यह है की महेंद्र सिंह धोनी जिनका यह सीजन अंतिम सीजन हो सकता है के बाद चेन्नई की कमान संभालेगा कौन। इसी विषय पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की वर्तमान की टीम में उन्हें ऐसा कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा जो चेन्नई की कमान संभाल सकें।
ब्रेड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में कहा की “मुझे चेन्नई की वर्तमान की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा जो चेन्नई की कप्तानी संभाल सके। उन्हे अगले साल ऑक्शन में ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा जो चेन्नई की कप्तानी कर सके। उनके लिए ऐसा भारतीय खिलाड़ी ढूंढना जो टीम की कमान संभाल सके मुश्किल होगा क्योंकि ऐसे सभी भारतीय खिलाड़ी दूसरी टीमों में है।”
