रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट का एक अहम हिस्सा है और इसने भारतीय क्रिकेट को कई सारे अच्छे खिलाड़ी दिए है। यही पर प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपना नाम बनाते है और इसका वैल्यू आईपीएल से कम नही है क्यूंकि यहाँ पर अच्छा परफॉर्म कर रहे खिलाड़ियों पर भी सेलेक्टर की नज़र होती है।
ये टेस्ट क्रिकेट का एक फॉर्मेट है जिसमे पूरे भारत से खिलाड़ी और टीम हिस्सा लेती है और अलग अलग राज्य के क्रिकेट बोर्ड इसमें भाग लेते है। ये एक काफी लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है जो लगातार चलता रहता है और इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको टीम मे चुना जाता है वो भी खास करके टेस्ट टीम में।
यूँ तो कई सारे तगड़े खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उन्ही तगड़े खिलाडियों मे से एक है सरफराज़ खान जो मुम्बई की टीम से खेलते है और पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रहे है और काफी रन बनाते जा रहे है। उन्होंने इस सीजन अपने खेले हुए 5 पारी मे 704 रन बना दिए है और उनका औसत 140.8 का है।
वो 2019-20 सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज़ थे और उन्होंने उस सीजन मे 928 रन बनाए थे और कुल 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए थे। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम मे जगह नही मिल रही है और इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरफराज़ को अभी इंडिया के लिए खेलना चाहिए था।
दिलीप वेंगसरकर ने कहा सरफराज़ ने रणजी ट्रॉफी मे इतने रन बनाए है फिर भी लगता है सेलेक्टर इस चीज से संतुष्ट नही है और इसी कारण वो भी हैरान है। उन्होंने आगे कहा कि सरफराज़ इंडियन टीम मे चुने जाने के लिए और क्या कर सकते है वो लगातार मुम्बई के लिए हर सीजन मे 800 से ज्यादा रन बनाते हुए आ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि वो सरफराज़ को लंबे समय से देखते हुए आ रहे है और उनमें बेहतर करने की भूख है और वो काफी लंबी पारी भी खेल सकते है। वो तेज़ गेंडब्ज़ौर स्पिनर दोनों को अच्छा खेलते है और उन्हें खेलते हुए देख कर अलग ही आनंद आता है।