ऋषभ पंत भारत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है और वो आने वाले समय काफी बड़े सुपरस्टार बनने वाले है और टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदे है।
हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम ज्यादा बनाया है और लोगो का मानना है कि वो टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते है और छोटे फ़ॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही है और इसी कारण उन्हें ओडीआई और टी20 में भी कम मौके मिल रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम अभी उनसे पहले अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है और वो ही अभी प्लेइंग 11 में खेलते हुए नज़र आ रहे है। अभी हुए टी20 विश्वकप में भी कार्तिक कोज्यादा मौके मिले थे।
हालांकि अंत के 2 मुकाबलो में टीम ने पंत को भी खिलाया था लेकिन वो उस मे भी प्रदर्शन नही कर पाए थे जिस कारण उनकी प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे है और उन्हें खिलाया जाए तो कहाँ पर खिलाया जाए इस पर भी सवाल है।
वही अभी उनके साथी खिलाड़ी खुद दिनेश कार्तिक ने इस बात की जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि इस वक़्त और भी खिलाड़ियों को देख कर उनकी जगह बना पाना काफी कठीन है जहाँ उन्हें लोअर आर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी या टॉप आर्डर में जो वो ज्यादा नही करते है।
उन्होंने कहा कि ” जब ऋषभ पंत की बात आती है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 में, वह अपने फ्रैंचाइजी के लिए एक अलग स्थिति में बल्लेबाजी करता है।
उन्होंने आगे कहा “भारतीय टीम में एक अलग स्थान पर आता है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे कहाँ फिट किया जाए। जब आपके पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हैं तो आप ऋषभ पंत में कहां फिट बैठते हैं।”
