ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले तिसरे टेस्ट मुकाबला का अब अचानक से वेन्यू बदल दिया गया है जहां अभी ये तीसरा मुक़ाबला धर्मशाला के जगह इंदौर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीरीज में।अचानक से काफी बड़ा बादलाब हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीरीज में तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब्बी उस मैदान नपर काम हुआ था जिस कारण वो मैदान मुकाबला होस्ट करने के लिए पूरे तरीके से तैयार नही है और इसी कारण ये बड़ा फैसला लिया गया हैं।
इसी बीच अभी एक बार और फॉक्स क्रिकेट ने इस चीज को लेकर मज़ाक बनाया है जिनके पास ऑस्ट्रेलिया।में।इस सीरीज को दिखाने में राइट है। वो इस सीरीज से जुड़ी हुई चीजो को लेकर अलग तरीके से प्रेजेंट कर रहे है जहां उन्होंने इस न्यूज़ को शेयर करते हुए लिखा कि “ये तीसरा मुकाबला वहाँ शिफ्ट कर दिया गया है जहां अश्विन की औसत 12.50 की है।”
इस ट्वीट को अभी काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है जहां भारत के कयय लोग इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और इसी बीच भारत के दिनेश कार्तिक ने फॉक्स क्रिकेट का जवाब दिया है। उन्होने इसके रिप्लाई मे लिखा कि “यहाँ का व्यवस्थापक स्पष्ट रूप से एक चिंता का एक नरक है जो अन्य तरीकों की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अधिक माइंड गेम खेलता है।”
The admin here clearly is one hell of a worrier
— DK (@DineshKarthik) February 13, 2023
Seems to play more mind games with the Australian team than the other way around 😅#INDvsAUS #BGT2023 https://t.co/8gFW71ujpa