रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए एलिमिनेटर मैच में नियम के अनुसार ना व्यव्यहार करने और खुद पर पूरी तरह काबू ना रख पाने के कारण मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई है। उन पर आर्टिकल 2.3 के अंतर्गत लेवल 1 ओफ़ेन्स का आरोप लगा है।
इन दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में बैंगलोर की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोशिश थी कि वह ज्यादा से ज्यादा रन्स बोर्ड पर लगा सके और लखनऊ के लिए एक बड़ा टारगेट रख पाने में सफल हो सके।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रजत पाटीदार ने एक बेजोड़ शतक़ लगाते हुए अपने टीम की मदद की और दिनेश कार्तिक ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।
मैच के अंतिम ओवर्स के दौरान दिनेश कार्तिक हर गेंद को बाउंडरी के पार भेजना चाहते थे और इसके लिए पूरी कोशिश भी करते हुए नजर आ रहे थे जब इसी क्रम में उनसे एक आध गेंद मिस हुई जिसकी वजह से वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और खुद से निराश हो कर गलत शब्दों का प्रयोग कर बैठे।
दिनेश कार्तिक ने अपनी यह गलती स्वीकार कर ली। खेल में अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं जब खिलाड़ी अपने जज्बात पर पूरी तरह से काबू नहीं रख पाता है और इस तरह की गलती कर बैठता है।
