भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्वकप की हार को भुलाते हुए अब अपने अगले लक्ष्य ओडीआई विश्वकप जो की भारत में ही आयोजित होने जा रहा है की तैयारी में जुट गई है। अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगातार ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओडीआई विश्वकप की टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास करना होगा।
वही दूसरी और सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को भी खिलाड़ियों को उचित मौके देते हुए और सही तरह से इस्तेमाल करते हुए ओडीआई विश्वकप के लिए तैयार करना चाहिए। वही इसी बीच एक विषय जिसके लिए अभी से ही भारतीय टीम और मैनेजमेंट को सोचना चाहिए और वह है नंबर 5 का बल्लेबाज।
मध्यम क्रम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के सामने 2 मुख्य विकल्प के रूप मे उपकप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम सामने आता है। लेकिन इन दोनो में से कौनसा खिलाड़ी यहाँ बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट रहेगा इसके बारे में खुद भारत के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी।
ऋषभ पंत के हालिया फॉर्म को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल जिन्होने अपने करियर की शुरुआत ही एक मध्य क्रम के बल्लेबाज से की थी को 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना। दिनेश कार्तिक ने कहा की ” मुझे लग रहा है की केएल राहुल ही ओडीआई विश्वकप में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। ऋषभ पंत अभी न्यूजीलैंड से आए है और परिस्थितियों में तालमेल बैठाते हुए केएल राहुल ही खेलेंगे।”
