आईपीएल

जब दिनेश कार्तिक ने जताई थी अपनी होम टीम सीएसके से खेलने की इच्छा; आजतक नही हुआ सपना पूरा

दिनेश कार्तिक ने जब जताई थी अपनी होम टीम सीएसके से खेलने की इच्छा; आजतक नही मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू मे आईपीएल टीम सीएसके से खेलने की इच्छा जाहिर की। दिनेश कार्तिक काफी समय से भारतीय टीम मे खेल रहे है और आईपीएल मे भी बहुत सी टीमों मे खेल चुके है।

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 मे दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलते हुए की थी। उसके बाद उन्होने 2011 मे किंग्स इलेवन पंजाब और 2012-13 मे मुंबई इंडियंस के लिये खेला था। 2014 मे उन्होने वापस दिल्ली की टीम मे वापसी की थी।

2015 सीजन के लिये वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर के लिये खेले।

इसी क्रम मे दिनेश कार्तिक ने 2016-17 आईपीएल सीजन के लिये सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लॉयन्स का हिस्सा थे।

इसके बाद उनको कोलकता नाइट राइडर्स ने 7.4 करोड़ रुपये मे उन्हे खरीदकर उनको अपनी टीम मे शामिल किया और अपनी टीम का कप्तान बनाया। दिनेश कार्तिक ने 2018-19 और 2020 के मध्य आईपीएल सीजन तक कोलकता नाइटराइडर्स की कप्तानी की थी।

2022 आईपीएल ऑक्सन जो की 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे होने जा रहा है, उसके लिये दिनेश कार्तिक ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

कार्तिक ने 2020 में क्रिकबज में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “2008 में जब आईपीएल ऑक्सन होने वाले थे तो उस समय मे ऑस्ट्रेलिया मे था। मै उस समय तक अपने राज्य तमिलनाडु से देश के लिये क्रिकेट खेलने वाले सबसे बड़े खिलाडियो मे था। उस समय मुझे लग रहा था की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुझे जरुर अपनी स्क्वॉड मे शामिल करेगी। मुझे कप्तान बनाया जायेगा या नही ये सब बाते उस समय मेरे दिमाग मे चल रही थी।”

दिनेश कार्तिक ने ऐसा ना होने पर आगे कहा की, “जब ऐसा नही हुआ तो मुझे नही पता क्यो लेकिन मुझे थोडा गलत महसूस हुआ था। लेकिन मुझे ऐसा लगता था की भविष्य मे जरुर वह मुझे अपनी टीम मे शामिल करेंगे। अब 13 वर्ष हो चुके है और मै आज भी सीएसके के लिये खेलने का इन्तजार कर रहा हूँ।”

आईपीएल 2022 नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक तो रिटेन नही किया हे, लेकिन अब देखना होगा की क्या चेन्नई सुपर किंग्स इस बार उनको लेते हे की नही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top