कई वर्षों तक आई पी एल में कोलकाता की ओर से खेलने वाले और अपनी कप्तानी में कोलकाता की टीम को कई मैचों में जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में आ चुके हैं और आने के साथ अपनी मंशा भी साफ़ कर चुके हैं।
ए बी डिविलियर्स के चले जाने के बाद अब दिनेश कार्तिक ने बैंगलोर की टीम का फिनिशर बनने की ठान ली है और कल राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हो रहे मैच में 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलवाई और साफ़ संकेत दिया है कि इस बार वह ख़तरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं।
राजस्थान द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य को आर सी बी ने कार्तिक और शाहबाज अहमद (45) की मदद से 5 गेंद शेष रहते चेज कर लिया और दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए।
कार्तिक ने कहा कि पिछले साल के आई पी एल के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और इसलिए इस साल उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पर और ध्यान दिया है जिसका फल हमें कल हुए मैच में देखने को मिल चुका है।
कार्तिक कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि जरुरत पड़ने पर वह बेहद आक्रामक बैटिंग करने में सक्षम हैं और फैन्स को आशा है कि कभी आई पी एल का खिताब न जीत पाने वाली आर सी बी की टीम के लिए कार्तिक लकी चार्म साबित होंगे और इस बार कप जीतने में टीम की मदद करेंगे।
