भारतीय टीम आज रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने जा रही हैं। पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम आज के इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। इसके लिए उन्हें पीछले मुकाबले में की गई गलतियों से सीख लेनी होगी।
भारतीय टीम के पीछले मुकाबले में बहुत से खिलाडियो के द्वारा गलतियां हुई जिसका खामियाजा हार से चुकाना पड़ा। वही अब भारतीय टीम आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। वही इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक महत्त्वपूर्ण सुझाव दिया है।
दिनेश कार्तिक ने यह सुझाव युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा के ऊपर दिया हैं। दिनेश कार्तिक ने बताया की टीम मैनेजमेंट को दीपक हुड्डा को 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी नही कराते हुए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। यह दीपक हुड्डा और टीम के लिए सही रहेगा।
दिनेश कार्तिक ने कहा की “6 और 7 पर लगातार बने रहना सबसे मुश्किल काम है। दीपक हुडा ने नंबर 3 पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उसके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उन्हें पावरप्ले में बल्लेबाजी करना पसंद है।”
साथ ही दिनेश कार्तिक ने यह भी बताया की भारतीय टीम को उनके स्थान पर जीतेश शर्मा को नंबर 6 या 7 की जिम्मेदारी देनी चाहिए क्योंकि वह इस तरह के ही बल्लेबाज है।
