भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लागतार बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई आ रही है। इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय टीम एशिया कप और टी 20 विश्वकप जीतना चाहेगी। एक बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव आए थे।
2013 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा उनसे ओपनिंग करने से 6 साल पहले तक उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर वह टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब टीम की कमान संभाल रहे है।
लेकिन दिनेश कार्तिक जिन्होंने भी टीम में दमदार वापसी की है ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसे समय के बारे में बताया जब रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर बैठाया गया और इससे रोहित शर्मा भी सदमे में चले गए। दिनेश कार्तिक ने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के बारे में जिक्र करते हुए बताया की यहां टी 20 और ओडीआई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया।
दिनेश कार्तिक ने कहा की “रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और अपने पथ पर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन जब टेस्ट सीरीज की बात आई तो ओडीआई और टी 20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वापस भेज दिया गया। रोहित शर्मा को इसका बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था। इससे रोहित शर्मा के आत्मविश्वास को बहुत ठेंस पहुंची थी।”
आपको बता दे की अक्टूबर 2016 से नवंबर 2017 तक रोहित शर्मा को एक भी टेस्ट मैच खेलने का अवसर नही मिला था। लेकिन जब से वह भारत के लिए टेस्ट में भी ओपनिंग करने उतरे है तब से वह लगातार आगे ही बढ़ते जा रहे है। ऐसे में इन उतार चढ़ावों के बावजूद भी रोहित शर्मा ने अपने खेल को बेहतर बनाया।
