भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम बाकी बचे 2 मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इसके लिए भारतीय टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा।
भारतीय गेंदबाजी ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजी में बहुत से खिलाड़ी का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन चुका है। इन्ही बल्लेबाजों में से एक है केएल राहुल। केएल राहुल पहले 2 टेस्ट मुकाबलों में फ्लॉप रहे। इस वजह से वह बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर आ गए है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को लगातार मौके दिए जाने पर सवाल खड़ा किया तो वहीं आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा है की वह वापसी करेंगे। इसी क्रम में दिनेश कार्तिक ने भी अपनी राय रखी है और कहा है की तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की बजाए गिल को मौका मिलना चाहिए।
दिनेश कार्तिक ने कहा की ” केएल राहुल खुद जानते है की उन्हें अगले मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिलेगा जो की लगभग तय है। ऐसे एक पारी के कारण नहीं होगा बल्कि उनकी पिछले कुछ खराब पारियों के कारण होगा. मुझे यह नहीं लगता है कि उसकी तकनीक में कोई खराबी है बस उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है।”
साथ ही दिनेश कार्तिक ने कहा की केएल राहुल के स्थान पर शुबमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। ऐसे में देखने लायक होगा तीसरा टेस्ट मैच जो की 1 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और किसे नहीं।