ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आने वाली है जहां उन्हें यहां पर 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी। ये सीरीज दोनो ही टीमो के लिए काफी अहम एवं महत्वपूर्ण होने वाली है जिसका सभी लोग इंतज़ार कर रहे हैं।
सभी लोग इस धमाकेदार सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी ज्यादा सालो बादटेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ रही है जहां अंतिम दोनो बॉर्डर गावस्कर सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी और भारत ने दोनो ही सीरीज जीती है।
इस सीरीज में भारतीय टीम ऋषभ पंत को मिस करेगी जहां वो चोट के कारण के कारण उपलब्ध नही है। इसी कारण ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव जैसे ख़िलाड़ी इस सीरीज में अपना डेब्यू कर सकते है लेकिन इस सीरीज में एक हैरान करने वाला और डेब्यू होने वाला है जिसकी जानकारी हमे आज मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिनेश कार्तिक इस सीरीज में अपना एक और डेब्यू का रहे है जहां वो पहली बार भारत मे कमेंट्री करने वाले गई और उन्होंने इस बात की घोषणा एक पोस्ट के जरिये की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वो और उनका डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ होने वाला है जहां उनका टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।
Made my Test debut in India against Australia…
— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023
Well…It's happening again!#Excited #INDvAUS
