भारत और पक्सितान यह दोनो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर एक लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट में मैदान में आमने सामने होगी। 28 अगस्त को दुबई में होने वाले इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान से पिछले टी 20 विश्वकप में मिली करारी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई पहुंच चुकी है। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी मैदान पर होती है तो विश्व क्रिकेट के फैंस इस मुकाबले के लिए थम से जाते है। साथ ही दोनो देशों के खिलाड़ियों पर भी इस मैच का काफी दबाव होता है। वही मुख्य बात यह जानने लायक होगी की दोनो देशों की प्लेयिंग 11 में कौनसे कौनसे खिलाड़ी रहेंगे।
वहीं एक खिलाड़ी जिसको पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में अवसर मिलेगा या नहीं यह जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक है वह है दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में एक शानदार वापसी की है और पीछले कुछ समय में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
वह भारत के लिए एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाते है। हालांकि भारत के पास उनके अलावा भी बहुत से विकल्प है। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या उनकी कमी पूरी करते है। इस बात को लेकर हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इसपर अपने विचार रखे।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय के बारे में कहा की “हां, मेरे अनुसार दिनेश कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ जरूर खेलना चाहिए। वह पारी का शानदार अंत करते है। उनका स्ट्राइक रेट अभी विश्व के टॉप बल्लेबाजों जैसा है। वह फिट है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसा कोई कारण नहीं है जिसकी वजह से उन्हें नहीं खिलाना पड़े ।”
