चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के शुरुआती दिनों से ही महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले दिग्गज कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब कभी फैन्स को आईपीएल खेलते हुए नजर नही आएँगे। 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में उन्होंने खुद का नाम ही नहीं डाला था।
जिसके बाद अटकलें तेज हो गयी थी कि वह अब आईपीएल से एक क्रिकेटर के तौर पर सन्यास लेने का फैसला कर चुके है और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगर वो नहीं खेलते हैं तो किसी और आईपीएल टीम में भी वे नजर नहीं आएंगे।
हुआ भी कुछ ऐसा ही। आज उन्होंने यह घोषणा कर दी है कि वह आधिकारिक रूप से आईपीएल से सन्यास ले चुके हैं। इस घोषणा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस एवं अन्य आईपीएल प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा है।
हालांकि फैन्स के लिए एक ख़ुशी की बात यह है कि भले ही ब्रावो एक खिलाड़ी के रूप में ना दिखें आगे से परंतु आईपीएल के अगले सीजन से वह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच का जिम्मा उठाने जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि भी आज ही हुई है।
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के इतने वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनगिनत योगदान अपने बल्ले और अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका महत्त्व उतना ही ज्यादा है जितना महत्त्व किरन पोलार्ड का मुम्बई इंडियन्स के लिए है।
अब देखना होगा कि ब्रावो अपने आगे की यात्रा में भी क्या उतने ही सफल रह पाते हैं जितने सफल वह एक खिलाड़ी के रूप में अब तक रहे। एक बात तो तय है कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अगले आईपीएल सीजन में ड्वेन ब्रावो को मैदान पर बहुत मिस करने वाले हैं।
