आईपीएल का 15वा सीजन और भी रोमांचक और बड़ा होगया हैं क्योंकि इस बार इस लीग कर 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। इस बार के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ही वो दो नई टीमे हैं। इन दो नई टीमो के आ जाने से बहुत सी चीजे बदल गयी हैं जैसे की सभी टीमो को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी हैं।
इस बार बड़ी नीलामी हुई थी और बहुत से खिलाड़ियों की पुरानी टीमे बदल गयी। इस नीलामी में जाने से पहले सारी टीमे रणनीति बनती हैं और उन्हे किस तरीके के खिलाड़ी चाहिए होते हैं उन्हे उस चीज पर भी नज़र देना होता हैं। इस बार की नीलामी में जाने से पहले 3 टीमे ऐसी थी जो कप्तान ढूंढ रहे थे।
उन्ही टीमो में एक टीम थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर जो इस बार अपना नया कप्तान ढूंढ रहे थे और उन्होंने नीलामी में फाफ डु प्लेसिस को खरीदा जो की उनके कप्तान बन सकते थे और बाद में हुआ भी ऐसा क्योंकि आरसीबी की टीम ने ये घोषणा करदी की फाफ ही टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे
।
उनकी कप्तानी के अंदर टीम अच्छा ही प्रदर्शन कर रही हैं जहा उन्होंने 3 मैचो में से 2 मैच जीते हैं। वो अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ हार गए थे मगर उसके बाद उन्होंने कोलकाता और राजस्थान को लगतार मुकाबलो में हराया हैं और अभी वो पॉइंट टेबल में 5वे नंबर पर हैं।
इसी कारण बहुत से लोग फाफ डु प्लेसिस की तरीफ कर रहे हैं और उनका मानना हैं की फाफ काफी अच्छे कप्तान हैं जो गेम को ठंडे दिमाग से चलाते हैं। मगर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने इसी चीज को लेकर बयान दिया की उन्हे फाफ की कप्तानी अच्छी नहीं लगती और उनकी कप्तानी इतनी खास नहीं और कुछ ऐसा भी नही हैं जो उन्हे बाकी कप्तानो से अलग बनाती हैं। उनका मानना हैं की फाफ की कप्तानी बहुत साधारण हैं।
