भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज लखनऊ के मैदान पर ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहा बारिश से बाधित हुआ यह मैच 40–40 ओवर्स का ही कर दिया गया। इसके बावजूद भी यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और अंतिम ओवर में भारतीय टीम यह मुकाबला 10 रनो से हार गईं।
भारतीय टीम द्वारा इस मुकाबले में काफी गलतियां देखने को मिली जिसके कारण टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी इसे हासिल नहीं कर पाई। दरअसल पहले तो भारतीय टीम ने फील्डिंग में काफी कैच छोड़े जिसके चलते मिलर और क्लासेन की जोड़ी ने मिलकर साउथ अफ्रीका को 249 रनो तक पहुंचाने में सफलता हासिल कर ली।
इसके बाद जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अच्छी शुरुआत नही कर पाई और 51 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने बेहद धीमी पारियां खेली जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। हालांकि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
वही दूसरी और शार्दुल ठाकुर ने भी 33 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंतिम ओवर्स में मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। अंतिम 12 गेंदों में 37 रन की जरूरत थी लेकिन स्ट्राइक पर आवेश खान थे और जब संजू सैमसन को स्ट्राइक अपने पास रखने का मौका मिला तो उन्होंने 2 रन दौड़कर स्ट्राइक पुनः आवेश को दे दी।
सभी यह कह रहे है की सैमसन को उस समय स्ट्राइक अपने पास रखते हुए बड़े शॉट्स लगाने थे। हालांकि अंतिम ओवर में संजू सैमसन ने बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम को जिताना चाहा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन संजू सैमसन द्वारा दबाव में खेली गई यह नाबाद 86 रनो की पारी काबिलिय तारीफ है।
