पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज सुपर चार का अंतिम मुकाबला खेला गया, हालांकि इस मुकाबले का कोई खास अहमियत नही थी क्यूंकि दोनो ही टीमे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उन दोनों का ही 11 तारीख को फाइनल मैच होगा।
दोनो ही टीमो ने खराब शुरआत की थी और दोनों अपना पहला मुकाबला हार गए थे जिसके बाद कमाल की वापसी की थी और 3 लगातार मुकाबले जीत कर इस मैच में पहुँचे थे। आज श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के निर्णय लिया।
आज श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने बहुत ही कमाल की गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजो को चलने ही नही दिया और पाकिस्तान को मात्र 121 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया जिसमे बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेटे चटकाई।
चेज़ करने उतरी श्रीलंका के लिए शुरआत बिल्कुल भी अच्छी नही रही थी और उन्होंने 2 रनो पर 2 वीकेटे गवा दी थी जिसके बाद श्रीलंका पर दबाब आ गया था लेकिन उसके बाद निशांका ने अच्छा अर्धशतक लगाया और श्रीलंका को 5 विकेट से मैच जीतवा दिया। ये श्रीलंका की लगातार चौथी जीत थी।
हालांकि मैच के 16वे ओवर में एक चौकाने वाली घटना हुई जहाँ मोहम्मद रिज़वान ने बाबर आज़म से बिना पूछे ही रिव्यु ले लिया। हसन अली गेंदबाज़ी कर रहे थे और शनाका ने एक शार्ट मारा जो उनके बल्ले के करीब से गया और और रिज़वान ने अपील की जिसके बाद अंपायर ने अपील नकार दी लेकिन उसके बाद रिज़वान ने रिव्यु लिया और अंपायर ने भी थर्ड अंपायर को रेफेर कर दिया जिसके बाद बाबर का रिएक्शन देखने लायक था और उन्होंने ये भी कहा कि ” भाई।मैं कप्तान हूँ”।
“When Rizwan took the review himself”
— Hareem_Post_🎀 (@Hareem_Post_) September 9, 2022
Ly Babar Azam: Captain main hun.. 😂#BabarAzam #PAKvsSL pic.twitter.com/Ba7qWuTS8z
