इंडियन प्रीमियर लीग में अब प्लेऑफ की रेस शुरू हो चुकी है बहुत से टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंचती हुई नजर आ रही तो बहुत से टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भरपूर प्रयास कर रही। वही दूसरी और इस लीग की दो सबसे प्रमुख टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से अब बाहर सी हो चुकी है।
चेन्नई की टीम की इस हालत के पीछे बहुत से कारण है और उनमें से एक प्रमुख कारण है टीम की कप्तानी। चेन्नई की टीम ने इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई की कमान महेन्द्र सिंह धोनी से रविन्द्र जडेजा को सौंपी थी। जडेजा कप्तान के रूप मे अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे थे और इससे उनकी फॉर्म पर भी असर पड़ रहा था इसलिए उन्होंने कप्तानी फिर से धोनी को देने का फैसला किया।
लेकिन धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ़ मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा और अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा है। चेन्नई की इस स्थिति पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने अपने विचार रखे। वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई द्वारा जडेजा को कप्तानी देने के फैसले को गलत बताया।
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा की ” चेन्नई की टीम ने पहली गलती यह की कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बजाय रविन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया। यह बहुत गलत निर्णय था। और जब आपने जडेजा को कप्तान बना ही दिया था तो बाकी बचे मुकाबले में भी जडेजा को ही कप्तानी करने देनी थी। अगर धोनी शुरुआत से ही टीम की कप्तानी करते तो शायद चेन्नई इतने मुकाबले नही हारती।”
