क्रिकेट के दीवानों के लिए आज एक बड़ी और रोचक खबर सामने आ रही है जिसका वह काफी दिनो से इंतजार कर रहे थे। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से इस साल भारत में होने वाले ओडीआई विश्वकप के मुकाबलों का शेड्यूल सामने आया है। इस विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने वाली है।
5 अक्टूबर को इस विश्वकप के पहले मुकाबले में पीछले विश्वकप की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम का आमना सामना होगा। वही इस विश्वकप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला है।
वही बीसीसीआई आईपीएल के ठीक बाद सभी वेन्यू की सूची जारी करते हुए पूरा शेड्यूल जारी करेगी लेकिन इससे ठीक पहले विश्वकप के महत्वपूर्ण मुकाबलों की जानकारी सामने आ गई हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपौक में होगा।
वही सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ही होगा। साथ ही एक सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम के मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और लखनऊ में खेले जाएंगे।
वही वर्ल्ड कप के मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में खेले जाएंगे
