ओडीआई विश्वकप में कल भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम के विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगने वाला है।
इंग्लैंड की टीम अगर बाकी बचे मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाती है और पॉइंट्स टेबल में टॉप 7 में शामिल होने में सक्षम नहीं हो पाती है तो इंग्लैंड की टीम 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं रह पाएगी। आईसीसी ने इसके लिए नया नियम सभी टीमों को बताया है।
इसके अनुसार पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ओडीआई विश्वकप में टॉप 7 में रहने वाली टीमें पाकिस्तान के साथ जो की इस टूर्नामेंट के होस्ट करने वाले होंगे ही शामिल हो पाएंगे। ऐसे में जो टीम टॉप 8 में जगह नहीं बना पाएगी वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इंग्लैंड की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 10वे स्थान पर है और उनके अगले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड जैसी टीमों के साथ है। ऐसे में अगर इंग्लैंड इन मुकाबलों में जीत दर्ज नही कर पाती तो वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं होगी। वही इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन को देखकर फैंस भी यह चाहेंगे की नीदरलैंड जैसी टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा हो।
