इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही अपने एक शानदार बल्लेबाज से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकती है। इस खबर के बाद इंग्लैंड क्रिकेट के फैंस काफी हैरानी और निराशा से भर गए हैं। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय हैं।
जेसन रॉय पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए काफी रन्स बना चुके हैं। लेकिन पिछले साल के टी20 विश्वकप से उनका फॉर्म गिरता ही चला गया। यही वजह है कि जब आने वाले टी20 विश्वकप के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड की घोषणा की गई, उसमें जेसन रॉय का नाम शामिल नहीं था।
अब चूंकि जेसन रॉय लगभग इंग्लैंड की टीम से गायब ही हो चुके हैं तो सम्भवतः जल्द ही ईसीबी इनके साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर सकती है। हालांकि इंग्लैंड की टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर ‘रॉब की’ का कहना है कि जेसन रॉय आगे जाकर इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं।
अगर वह घरेलु टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह संभव है। उन्होंने कहा कि “जेसन को बस अपना फॉर्म वापस पाने की देरी है। जिस तरह पूरे विश्व में तरह तरह के टी20 लीग खेले जा रहे हैं ऐसे में जेसन के पास कई मौके हैं खुद को फॉर्म में वापस लाने के”।
देखना होगा कि जेसन रॉय यह कर पाते हैं या नहीं क्योंकि आजकल काफी नए और प्रतिभावान खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बना चुके हैं और उन्हें रिप्लेस कर पाना वाकई में एक चुनौती भरा कार्य होने वाला है।
