इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हैं। हाल ही में रोहित शर्मा, सौरभ गांगुली और बाबर आज़म के विराट कोहली के बारे में बयान के बाद अब जोस बटलर ने भी बुरे फॉर्म से गुजर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी का बचाव किया है।
जोस बटलर ने कहा है कि “विराट कोहली एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने इतने सालों में कई बड़ी बड़ी पारियां खेली हैं। बाक़ी बल्लेबाजों की तरह विराट कोहली भी एक इंसान ही हैं और कई बार बल्लेबाज ऐसी स्तिथि से गुजरते हैं जब वो रन नहीं बना पाते”।
“भारत को इतने मैच जिताने के बाद और इतने रन्स बनाने के बाद आप उनके फॉर्म पर सवाल नहीं उठा सकते। आज नहीं तो कल वह अपने लय को फिर से जरूर प्राप्त करेंगे। मुझे हैरानी होती है जब मैं कई भारतीय क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडितों को यह मांग करते हुए देखता हूँ कि कोहली को टी20 टीम से बाहर कर देना चाहिए”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल लॉर्ड्स में आयोजित किये गए दुसरे एकदिवसीय मैच में भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से खुद को और उनके फैंस को एक बार फिर से निराश किया। अपने बुरे फॉर्म की वजह से वह कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स के निशाने पर आ चुके हैं।
लेकिन दूसरी ओर विराट कोहली के जबड़े फैन्स और कई क्रिकेट हस्तियां विराट कोहली का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रोहित शर्मा, जोस बटलर, बाबर आजम, सौरभ गांगुली इत्यादि जैसे कई सितारों ने कोहली पर भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हमें वह पहले वाला विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करता हुआ नजर आएगा।