भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में किए गए मैंकडिंग जिसे कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने वैध घोषित कर रन आउट मान लिया है को लेकर शुरू हुए विवाद में अब एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन का विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच और सीरीज में मात दी।
इसके बाद हर तरफ इंग्लैंड के फैंस इस खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए इसका विरोध कर रहे थे लेकिन भारतीय महिला टीम ने जो किया वह नियमो के अनुरूप बिल्कुल सही था। इसे लेकर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी दीप्ति शर्मा का समर्थन किया और अब खुद दीप्ति शर्मा ने इस पर बयान दिया।
दीप्ति शर्मा ने अपने बयान में कहा था की “वो हमारे प्लान का हिस्सा था वह बार बार बाहर जा रही थी। हमने उसको चेतावनी भी दे दी थी और अंपायर्स को भी इसके बारे में सूचना दे दी थी लेकिन वह बार बार ऐसा ही कर रही थी। इसलिए हमने जैसा नियमो में है वैसा किया।”
दीप्ति शर्मा के इस बयान से इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट भड़क गई और सोशल मीडिया पर दीप्ति शर्मा को झूठा बताया। हीथर नाइट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और भारतीय टीम द्वारा झूठ बोलकर खुदको सही बताने की बात कही।
हीथर ने कहा की ” मैच तो खत्म हो गया है, चार्ली को नियम के मुकाबित आउट किया गया था। भारत मैच और सीरीज जीतने का हकदार था लेकिन डीन को कोई चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की जरूरत नहीं थी, इसलिए ऐसा करने या ना करने से इस विकेट को अवैध नहीं कहा जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा की “लेकिन अगर वो रन आउट करने के निर्णय से सही हैं, तो भारत को चेतावनियों के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। ऐसे में देखने लायक होगा की यह विवाद अब और आगे कितना बढ़ता है।