टेस्ट क्रिकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को बना दिया टी20 का मैच, शानदार अंदाज में जीता न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

जॉनी बेयरस्टो

नॉटिंघम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को अब टेस्ट मैच कहना गलत हो जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 298 रनों के लक्ष्य का पीछा टी20 मोड में करने का फैसला किया और गेंदबाजों पर टूट पड़े।

आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 553 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दम-ख़म लगाते हुए 539 रन बनाए थे और स्कोर को लगभग बराबर कर दिया।

जिसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 284 रन बनाए और इस तरह से इंग्लैंड की टीम को 298 रनों का लक्ष्य मिला। चूंकि आज इस दूसरे टेस्ट मैच का अंतिम दिन ही है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने अंदाज को बदल कर खेलना ही उचित समझा।

इंग्लैंड की टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की तेजी से लक्ष्य के करीब जाने में मदद की।

जॉनी बेयरस्टो का अच्छी तरह से साथ दिया इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जिन्होंने अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ एक अर्धशतक लगाया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच जीत कर इंग्लैंड की टीम पहले ही इस सीरीज में बढ़त बना चुकी है और आज के इस जीत के बाद यह टीम इस सीरीज को जीत लेगी। वैसे इस सीरीज में अभी एक और मैच खेला जाना शेष है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top