क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा एक और महत्वपूर्ण चीज है जो इस खेल को और रोमांचक बनाती है और वह है कमेंट्री। कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों को इस खेल का और अधिक आनंद प्राप्त होता है। लेकिन कई बार कमेंट्री के दौरान प्रयोग किए गए कुछ गलत शब्द फैंस को आहत भी कर देते है।
ऐसी ही एक घटना वर्तमान में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच के दौरान हुआ। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली जब विकेट का आनंद लेने के लिए डांस कर रहे थे तो उन्होंने उनको छमिया कहते हुए मजाक उड़ाया।
इसके अलावा भी ऐसा काफी बाद देखा गया की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने मैच के दौरान विराट कोहली का मजाक उड़ाया हो या फिर उनकी आलोचना करते हुए उन्हें नीचा दिखाना चाहा। ऐसे में फैंस द्वारा विराट के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से नाराजगी प्रकट की।
विराट कोहली पीछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म है और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उनकी इस तरह आलोचना करना सही प्रतीत नही होता। इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वान ने भी विराट की हिंदी कमेंट्री के दौरान आलोचना करने को गलत बताया।
ग्रेम स्वान ने कहा की “एक इंग्लैड खिलाड़ी के तौर पर मैने यह पाया है की जब भी भारतीय कमेंटेटर्स मैच के दौरान विराट कोहली का जिक्र करते हैं तो मुझे यह आश्चर्य हुआ है की वह हमेशा उनकी आलोचना करते हुए उन्हें नीचा दिखाएंगे।” साथ ही उन्होंने कहा की बेन स्टोक्स की जिस गेंद पर कोहली आउट हुए वह काफी मुश्किल थी।