आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया।
इंग्लैंड की टीम ने आज काफी शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए केवल 110 रन बनाए जिसे भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की मदद से महज 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया और 10 विकेट के बड़े अंतर से इस मैच को जीत लिया।
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान एक अप्रिय घटना घटी जिसने तमाम लोगों को कुछ समय के लिए चिंता में डाल दिया। पांचवे ओवर में जब रोहित शर्मा ने डेविड विली की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा तो वह गेंद मैदान में मैच देखने आयी एक छोटी सी बच्ची को जा लगी।
जिसके बाद रोहित शर्मा और बाकि सभी खिलाड़ियों का ध्यान उस ओर गया और सभी चिंतित हो गए। आनन फानन में इंग्लैंड के दो फिजियो उस बच्ची के पास पहुंचे और उसे जरुरी इलाज उपलब्ध करवाया। उम्मीद है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रही होगी।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 12, 2022
दूसरी ओर इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाजों के योगदान की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए जबकि उनका साथ दे रहे बल्लेबाज़ शिखर धवन 31 रन बना कर नाबाद रहे।