अभी हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तानों में शुमार और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच अपने शान्त व्यव्यहार के लिए लोकप्रिय दिग्गज खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
इयोन मॉर्गन ने अपने इस रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा है कि “काफी सोच समझ कर मैं इस फैसले पर पहुंचा हूँ और अब सही समय है मेरे रिटायर होने का। मेरा यह करियर कई मायनों में यादगार और ख़ुशी प्रदान करने वाला रहा है”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में जब इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था तब इयोन मॉर्गन ही इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इन्होंने अपने कप्तान बनने के बाद से वाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के खेलने का रवैय्या ही बदल कर रख दिया।
इयोन मॉर्गन को 2020 न्यू ईयर ऑनर्स में इंग्लैंड क्रिकेट में अपनी शानदार सेवा देने के लिए कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर का सम्मान दिया गया था। इसके अलावा उन्हें 2011 में विसडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया जा चूका है।
एकदिवसीय विश्व कप पर कब्ज़ा जमाने के अलावा इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने कुल 126 ओडीआई मैच खेले जिसमें से 76 पर जीत हासिल की। 2015 में जब उन्हें इंग्लैंड की टीम का कप्तान बनाया गया था इस वक़्त इंग्लैंड की टीम बहुत ख़राब स्तिथि से गुजर रही थी।
उन्होंने ना केवल अपनी टीम को संभाला बल्कि अपने खिलाड़ियों में हिम्मत और जुनून का संचार कर उन्हें विश्व विजेता बनने का सपना दिखाया और फिर साथ मिलकर उस सपने को 2019 में साकार भी किया।
