इंगलेंड की क्रिकेट टीम दुनिया के सबसे मजबूत टीमो मे से एक है और क्रिकेट की शुरुवात भी यही से हुई थी और यहाँ क्रिकेट काफी सालो से खेला जा रहा है और यहाँ का ये एक प्रसिद्ध खेल है और इंग्लैंड के फैन्स टेस्ट क्रिकेट भी बड़े आनंद से देखते है।
क्रिकेट की शुरुवात इंग्लैंड से ही हुई थी हालांकि कई सालों तक इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप नही जीत पाई थी और उनकी वर्ल्ड कप की तलाश अंतिम वर्ल्ड कप जोकि 2019 मे हुआ था वहा जाकर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल मे न्यूजीलैंड को बाउंडरी काउंट से हराया था। ये भी एक अनोखा फाइनल हुआ था जहाँ पर मैच के साथ साथ साथ सुपर ओवर भी टाई होगया था।
हालांकि पहले से ही नियम बने होने के कारण इंग्लैंड बाउंडरी की संख्या के कारण वर्ल्ड कप जीत गयी और इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले इयोन मोर्गन पहले कप्तान बने। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट कमाल की कप्तानी करी और अपने गेंदबाज़ों को सही से चलाया इसी कारण इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट अपना दबदबा बनाया हुआ था।
मोर्गन ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था और अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी लंबी पारी कौन भूल सकता है। उन्होंने 71 बॉल मे तबरतोड़ 148 रन बनाए थे जिसमे उन्होंने 17 छक्के लगाए थे। हालांकि उसके बाद उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नही चल रहा है और यूँ कहे तो बहुत ही खराब फॉर्म मे है। अब इसी चीज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और उसके मुताबिक मॉर्गन इस सप्ताह खराब फॉर्म और चोटो के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सोच रहे है।
