क्रिकेट खबर

ख़राब फॉर्म और चोटों के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं इयोन मॉर्गन, अपने नेतृत्व में जितवा चुके हैं इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप

इयोन मॉर्गन

इंगलेंड की क्रिकेट टीम दुनिया के सबसे मजबूत टीमो मे से एक है और क्रिकेट की शुरुवात भी यही से हुई थी और यहाँ क्रिकेट काफी सालो से खेला जा रहा है और यहाँ का ये एक प्रसिद्ध खेल है और इंग्लैंड के फैन्स टेस्ट क्रिकेट भी बड़े आनंद से देखते है।

क्रिकेट की शुरुवात इंग्लैंड से ही हुई थी हालांकि कई सालों तक इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप नही जीत पाई थी और उनकी वर्ल्ड कप की तलाश अंतिम वर्ल्ड कप जोकि 2019 मे हुआ था वहा जाकर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल मे न्यूजीलैंड को बाउंडरी काउंट से हराया था। ये भी एक अनोखा फाइनल हुआ था जहाँ पर मैच के साथ साथ साथ सुपर ओवर भी टाई होगया था।

हालांकि पहले से ही नियम बने होने के कारण इंग्लैंड बाउंडरी की संख्या के कारण वर्ल्ड कप जीत गयी और इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले इयोन मोर्गन पहले कप्तान बने। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट कमाल की कप्तानी करी और अपने गेंदबाज़ों को सही से चलाया इसी कारण इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट अपना दबदबा बनाया हुआ था।

मोर्गन ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था और अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी लंबी पारी कौन भूल सकता है। उन्होंने 71 बॉल मे तबरतोड़ 148 रन बनाए थे जिसमे उन्होंने 17 छक्के लगाए थे। हालांकि उसके बाद उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नही चल रहा है और यूँ कहे तो बहुत ही खराब फॉर्म मे है। अब इसी चीज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और उसके मुताबिक मॉर्गन इस सप्ताह खराब फॉर्म और चोटो के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सोच रहे है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top