इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने अभी कुछ हफ्ते पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को विश्व विजेता बनाने का काम किया था और एक सफल कप्तान तथा बेहतरीन खिलाड़ी होने का उदाहरण कई दफा पेश कर चुके हैं।
अब अपने सन्यास के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना पहला टी20 लीग मैच खेलते हुए बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है। लन्दन स्पिरिट की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए कल इस टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मात्र 29 गेंदों में 47 रन जड़ दिए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
यह पारी उन्होंने ओवल इंविंसिबल के खिलाफ खेली। इयोन मॉर्गन की टीम ने ओवल इंविंसिबल के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में यह टीम 168 रन ही बना सकी और लन्दन स्पिरिट की टीम ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मैच द हंड्रेड लीग का दूसरा मैच था। 3 सितंबर तक यह लीग खेला जाएगा और इसमें शामिल कई बेहतरीन खिलाड़ी इसी प्रकार से तमाम क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे।
इयोन मॉर्गन की इस बेहतरीन पारी के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और अब अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले मैचों में इयोन मॉर्गन अपने इस फॉर्म को बरक़रार रख पाने में कामयाब होते हैं या नहीं।