पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है है कि बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली ने उन्हें दो-दो बार आईपीएल में आने का निमंत्रण दिया था पर वो यह सोच कर वहां नहीं जा पाए कि अगर वो आईपीएल में भाग लेने जाते हैं तो फैन्स उन्हें बख्शेंगे नहीं और उन्हें काफी ज्यादा फैन्स के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
इन बातों के बारे में हाल ही में रमीज़ राजा ने जिक्र किया है। सभी को यह पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं और इसी वजह से 2013 के बाद से ही इन दोनों टीमों ने कोई भी बाइलेटेरल सीरीज नहीं खेली है।
रमीज़ राजा ने यह भी बताया कि एक बार जब दुबई में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था तब और एक बार इस साल हुए आईपीएल में सौरभ गांगुली ने उन्हें निमंत्रित किया था पर उन्होंने वहां जाना उचित नहीं समझा।
जाहिर है कि अक्सर सोशल मीडिया पर भी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस आईपीएल और पीएसएल को लेकर लड़ते रहते हैं और एकदूसरे का मजाक बनाते रहते हैं। इन सब बातों से रमीज़ राजा परिचित हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में भाग लेने के विचार को त्याग दिया होगा।
ताकि उन्हें बेवजह पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के गुस्से का शिकार ना बनना पड़ जाए। जल्द ही एशिया कप और टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाए वाला है और इन दोनों टूर्नामेन्ट में इन दोनों टीमों का मुकाबला जरूर होगा जिसके लिए दोनों देशों के फैन्स अभी से ही उत्सुक हैं।
