भारतीय दिग्गज विराट कोहली का समय काफी लंबे वक्त से एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा नहीं गुजरा है इस बात से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि अपने बुरे फॉर्म की वजह से यह बेहतरीन बल्लेबाज मानसिक रूप से भी काफी संघर्ष कर चुके हैं।
संभवतः आज भी अपने फॉर्म को वापस पाने का दवाब इस बल्लेबाज़ पर जरूर होगा क्योंकि अब तक वह अपने असली फॉर्म को वापस पाने में नाकामयाब रहे हैं। अब सारी नजरें 28 अगस्त को एशिया कप के अंतर्गत होने जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी हैं।
कई फैन्स को इस बात की उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली एक शानदार पारी खेल पाने में कामयाब रहेंगे। आपको बता दें कि मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते हुए विराट कोहली ने काफी कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हैं।
विराट कोहली ने कहा है कि “कोई भी खेल एक खिलाड़ी के अंदर का बेस्ट बाहर जरूर निकालता है लेकिन उसके साथ ही जिस तरह के दवाब में आप होते हैं वह आपके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक तरीके से प्रभाव भी डालता है”।
इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि वह कई बार रूम में लोगों के बीच बैठ कर भी अकेला महसूस कर चुके हैं। विराट कोहली द्वारा कही गयी इन बातों से यह साफ़ पता चलता है कि एक चैंपियन खिलाड़ी जो मैदान पर हमेशा आत्मविश्वास से लबरेज दिखता है, वह अंदर ही अंदर प्रदर्शन ना कर पाने के दवाब में खुद से जंग लड़ता रहता है।